आईपीएल 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की यह लगातार पांचवीं और ओवरऑल छठी हार रही। केकेआर के बल्लेबाजों ने मैच में निराश किया।
सिर्फ तीन खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सके। बाकी नौ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। पांच खिलाड़ियों ने तो शून्य का स्कोर बनाया। इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने चार विकेट झटके। दिल्ली के लिए रोवमन पॉवेल का फॉर्म में वापस आना भी अच्छी खबर है। शुरुआती छह मैचों में पॉवेल का बल्ला नहीं चला था। वहीं, अक्षर पटेल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं।