रांची। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आठ के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कल चेन्नई सुपकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांचक मैच में हराकर आईपीएल के इतिहास में छटी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। चेन्नई का फाइनल में मुकाबला मुंबई इंडियंस से आज 8 बजे ईडन गार्डन, कोलकता में होगा।

चेन्नई के सामने जीत के लिए केवल 140 रनों का टारगेट था परन्तु जीत के लिए उसे 19.5 ओवर तक इंतजार करना पड़ा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो कि मैच फिनिशर माने जाते है उन्होंने संकट के समय 26 रन बनाए। उनके अलावा माइक हसी ने 46 गेंदों पर 3 चौक्के और 2 छक्के लगाते हुए 56 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान निभाया।

इससे पूर्व टॉस जीत कर चैन्नई ने बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को आमंत्रित किया जो कि सही फैसला भी रहा क्यों कि बंगलौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 139 रन ही बना पाई। बंगलौर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 43 गेंदों पर 2 चौक्के और 3 छक्कों की मदद से 41 और सरफराज खान ने 31 रन बनाए।

चेन्नई के तेज बॉलर आशीष नेहरा ने 28 रन देकर 3 और आर अश्विन ने 13 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। सीएसके की टीम आईपीएल के इस सीजन के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से 25 रन से हारी थी परन्तु अब रविवार को होने वाले फाइनल मैच में उसका सामना रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से ही होगा।

टीमें-

चेन्नई सुपर किंग्स- एम एस धोनी (कप्तान), आशीष नेहरा, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी।

मुम्बई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पाॢथव पटेल, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनाघन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, बेन हिलफेनहास, कोलिन मुनरो और आर. विनय कुमार।