आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया है। इसके साथ ही गुजरात ने 14 अंक हासिल कर लिए हैं और अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। अब गुजरात का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात ने शानदार खेल दिखाया। पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 195 रन लुटा दिए थे, लेकिन बाद में राहुल तेवतिया और राशिद खान की तूफानी बल्लेबाजी बदौलत इस लक्ष्य का पीछा भी कर लिया और पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं किया। उन्होंने छह गेंद में 10 रन बनाए। इस दौरान उमरान मलिक की एक गेंद उनके हाथ में लगी। हार्दिक यह गेंद खेलने के बाद तकलीफ में दिखाई दिए और अपने हाथ को सहलाते नजर आए। हालांकि, उनकी यह चोट गंभीर नहीं थी और उन्होंने आगे भी बल्लेबाजी की। हार्दिक को चोटिल देखकर उनकी पत्नी नताशा परेशान हो गईं।
हार्दिक की चोट से परेशान हुई नताशा
आपके विचार
पाठको की राय