भोपाल । काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण बिजली कंपनी ने एक उपमहाप्रबंधक सहित 14 अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने की है। सभी अधिकारी व कर्मचारी विदिशा व रायसेन जिले के हैं। विदिशा वृत्त के तत्कालीन महाप्रबंधक वीके बघेल, उपमहाप्रबंधक बीएस कुशवाह, रामपाल सिरसाटे, एनडी स्वर्णकार, प्रबंधक राहुल ठाकुर, कैलाश चौधरी, शशांक शेखर पांडेय, सहायक प्रबंधक संजय पौराणिक, खुशाल कुमार अहिरवार एवं लाईन परिचारक अवध प्रसाद धाकड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सेवाप्रदाता कंपनी के माध्यम से कार्यरत सब-स्टेशन आपरेटर रघुवीर सिंह राजपूत को बर्खास्त कर दिया है। रायसेन वृत्त के तहत आने वाली कालोनियों के बाह्य विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन उपमहाप्रबंधक एसके गुप्ता, जीएल सिंह, कमलकांत सिंह ( पूर्व से निलंबित ), प्रबंधक मिर्जा जावेद बैग व सहायक प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने अधिकारी व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं रहे तो ठोस कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि कंपनी में भृष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति है। मैदानी अधिकारी सेवा व उपभोक्ता सेवाओं को पहली प्राथमिकता दें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि आर्थिक अनियमितताओं और सेवाओं में लापरवाही के मामलों में ठोस कार्रवाई की जाएगी।कामों में पूरी सजगता, ईमानदारी और पारदर्शिता लाएं। प्रबंध संचालक ने यह भी कहा है कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है और उपभोक्ताओं से अन्याय एवं धोखाधड़ी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
काम में गड़बड़ी व लापरवाही पर बिजली कंपनी ने की कार्रवाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय