मुंबई। महेश भट्ट के माता-पिता के जीवन से प्रेरित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह भट्ट कैंप की फिल्म में काम करेंगी। विद्या ने फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने करियर में विशेष फिल्म्स के बैनर की फिल्म करूंगी।

जिस तरह की फिल्में ये बनाते हैं, वे दूसरी फिल्मों से अलग हटकर होती हैं, इसलिए जब मुझे इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला, तो मैं उत्साह से भर गई। विद्या को इस बात की भी खुशी है कि लंबे समय बाद उन्हें किसी रोमांटिक फिल्म में काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा, मैंने फिल्म परिणीता के बाद किसी रोमांटिक फिल्म में काम नहीं किया था, लेकिन यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी है।

मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं, क्योंकि यह कई मायनों में मेरे लिए खास है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी और राजकुमार राव ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।  यह फिल्म 12 जून को प्रदर्शित हो रही है।