सेना के एक जवान ने हवलदार की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया। फिर उनके घर चिट्ठी भेजकर ब्लैकमेल किया। पीडि़त हवलदार की शिकायत पर सेना की खुफिया इकाई ने जांच की तो पूरा मामला सही मिला। इस पर सेना ने एसटीएफ को इस बारे में पूरा ब्योरा दिया। एसटीएफ ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

तोपखाना के पास एक कालोनी में रहने वाले फौजी के घर दो दिन पहले एक चिट्ठी पहुंची। इस चिठ्ठी के साथ एक वीडियो भी थी। पत्र में लिखा था कि सीडी को देखने के बाद अगर चार लाख रुपये नहीं भिजवाए तो यह सीडी में जो कुछ भी है, वह इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा।

फौजी ने तुरन्त ही इस बारे में सेना की खुफिया इकाई को सूचना दी। खुफिया इकाई ने जांच में मामले को सही पाया। इसके बाद ही एसटीएफ को इस बारे में सूचना दी गई। एसटीएफ ने जांच में पाया कि आरोपी सिपाही ने पीडि़त के मकान की छत पर छेद कर मोबाइल के कैमरे की मदद से यह क्लिपिंग बनाई है।