पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने सोमवार 25 अप्रैल को IPL में अपना 200वां मैच खेला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पंजाब की पारी की शुरुआत की। धवन दूसरा रन बनाते ही एक खास क्लब में शामिल हो गए। धवन ने चेन्नई के खिलाफ 59 गेंद पर नाबाद 88 रन बनाए। उनके आईपीएल करियर का यह 46वां अर्धशतक है।उनके IPL में 6 हजार रन पूरे हो गए। उन्होंने 199 पारियां खेली हैं। धवन आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे। उनके नाम आईपीएल में 6402 रन हैं।
IPL मैच में शिखर धवन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
आपके विचार
पाठको की राय