महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची से दूर महाराष्ट्र में हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बतौर खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। वहीं उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने लोगों से जुड़ी एक बड़ी समस्या को ट्वीटर के जरिए उठाने की कोशिश की है। बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की खपत बढ़ गई है और ऐसे में इसकी कटौती में भी इजाफा होने लगा है। इसका असर आम आदमी के साथ-साथ सेलिब्रिटी पर भी पड़ रहा है। साक्षी ने झारखंड में बिजली संकट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने राज्य में बिजली की कमी को लेकर सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी की है यह पहली बार नहीं है जब साक्षी ने राज्य में बिजली संकट को लेकर ट्वीट किया हो। उन्होंने इससे पहले 19 सितंबर 2019 को ट्वीट किया था
झारखंड में बिजली कटौती से परेशान साक्षी धोनी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय