राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 239 अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार रात इस संबंध में आदेश जारी किया। जिन आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें कजोड़मल डूंडिया, लेखराज तोसावड़ा, पुखराज सेन व मुकुल शर्मा का नाम भी शामिल है।राज्य सरकार ने राजगढ़ अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) केशव कुमार मीणा को निलंबित कर दिया है। इनके साथ ही राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा को भी निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में हाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान घरों, दुकानों और एक मंदिर को भी ढहाने को लेकर विवाद हो गया था।
राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय