टीवी सीरीयल 'जिद्दी दिल माने ना’ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर यह सीरियल अगले महीने ऑफ एयर होने जा रहा है। 'जिद्दी दिल माने ना' मई महीने के आखिरी हफ्ते में ऑफ एयर हो जाएगा। इस सीरियल में शालीन मल्होत्रा, कावेरी प्रियम और आदित्य देशमुख लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इन सब खबरों के बीच अब शो के लीड अभिनेता आदित्य देशमुख ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने शो ऑफ एयर होने की वजह बताई है।
आदित्य देशमुख इस सीरियल में ‘फैजी’ का किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शो ऑफ एयर होने की खबर उनके लिए भी बुरी है। आदित्य देशमुख ने कहा, 'यह शो अपनी स्टोरी लाइन की वजह से मेरे काफी करीब है। साथ ही यह मेरा 25वां शो भी है। शो के ऑफ एयर होने की वजह से हम सब दुखी हैं। लेकिन मेरा मानना है कि हर अंत की नई शुरूआत होती है। शो ऑफ एयर होने की वजह टीआरपी है।'