वार्सेस्टर । अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में दूसरा शतक लगाया है। पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए दूसरा शतक लगाया पर वह अपनी टीम को ‘फॉलो-ऑन' से नहीं बचा पाये। पुजारा ने 206 गेंद में 109 रन बनाकर अपना 52वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया। इससे पहले पुजारा ने सत्र के पहले ही मैच में डर्बीशर के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए थे। पुजारा की पारी के बल पर ही ससेक्स की टीम वॉरसेस्टरशर के पहली पारी में 491 रन के जवाब में 269 रन बना पायी। पुजारा ने तीसरे दिन दूसरे डिवीजन के मुकाबले में पुल शॉट से अपना शतक पूरा किया। पुजारा इस प्रकार एक बार फिर भारतीय टीम में जगह के दावेदार बन गये हैं क्योंकि भारतीय टीम को कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो पाये पिछली श्रृंखला के पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है।
पुजारा ने काउंटी में दूसरा शतक लगाया पर फॉलो-ऑन नहीं टाल पाये
आपके विचार
पाठको की राय