भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में दोपहर तक के कारोबार में बड़ी बढ़त बना ली है. अच्छी खरीददारी के बीच बीएसई सेंसेक्स ने 200 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 28,000 के स्तर को पार कर लिया है. वहीं निफ्टी मजबूती के साथ 8475 के स्तर के पार कारोबार कर रहा है.
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 27868.4 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5.6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8426.6 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा, बैंकिंग एफएमसीजी , रियल्टी, ऑयल एंड गैस के शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिलती दिख रही है. वहीं ऑटो, पावर, आईटी शेयरों में बिकवाली के साथ बाजार ने सुबह की शुरुआत की है. बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स 0.75 फीसदी और बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है.
एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड उंचाई पर बंद
गुरुवार को आए मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. महत्वपूर्ण एसएंडपी 500 इंडेक्स नए शिखर पर पहुंच गया है. अमेरिका में बेरोजगारों का आंकड़ा पिछले हफ्ते 10,000 से बढ़कर 274,000 पर पहुंच गया लेकिन 4 हफ्ते का औसतन बेरोजगारी आंकड़ा अप्रैल 2000 के निचले स्तरों पर पहुंच गया है. वही अमेरिका में अप्रैल महीने में घरों की बिक्री 6.5 फीसदी से घटकर 3.3 फीसदी रही. गुरुवार को डाओ जोंस सपाट होकर 18285.75 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 2130.8 के नए शिखर पर बंद हुआ. इसके अलावा नैस्डेक 19 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 5090.8 के स्तर पर बंद हुआ है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशिया के बाजारों में शुक्रावर सुबह से मिलाजुला कारोबार हो रहा है. प्रमुख इंजेक्स निक्केई और एसजीएक्स निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि बाकी एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. भारतीय शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण एसजीएक्स निफ्टी पर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निक्केई भी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि हैंग सेंग पर लगभग 1.25 की उछाल देखने को मिल रही है. शंघाई कम्पोजिट 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 4580 पर पहुंच गया है. कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.5 फीसदी की उछाल है और ताइवान इंडेक्स में करीब 0.75 फीसदी की मजबूती दिखाई दे रही है.
200 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ 8475
आपके विचार
पाठको की राय