बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी पुलिस आधारित फिल्में बनाने के लिए काफी मशहूर हैं। उनकी कॉप यूनिवर्स में अभी तक 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में शामिल है। इन सभी ने सिनेमाघरों में एक्शन का धमाल दिखाया और सफल ड्रामा फिल्में साबित हुईं। अब रोहित शेट्टी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाल दिखाने का फैसला किया हैं और इसी के साथ वह फैंस के लिए नई कॉप सीरीज लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम 'इंडियन पुलिस फोर्स' है। रोहित की इस वेब सीरीज से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा लुक जारी किया गया था। जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के अवतार में नजर आए थे। वहीं रोहित के इस प्रोजेक्ट में अब शिल्पा शेट्टी की भी एंट्री हो गई है और उनका फर्स्ट लुक सामने आया है।
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में फुल एक्शन मूड में नजर आईं शिल्पा शेट्टी
आपके विचार
पाठको की राय