जयपुर । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते अमीचंद वर्मा कनिष्ठ अभियंता, निर्माण शाखा, नगर विकास न्यास (यू. आई.टी.) अलवर को उसके दलाल अशोक कुमार बैरवा (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया किए.सी.बी. की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके प्लॉट पर निर्माणकार्य करने देने और कब्जा करवाकर निर्माण कार्य को नहीं तोडऩे की एवज में अमीचंदवर्मा कनिष्ठ अभियंता निर्माण शाखा, नगर विकास न्यास (यू.आई.टी.) अलवर द्वारा उसकेदलाल अशोक कुमार बैरवा (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 4 लाख रूपये रिश्वत राशिमांगकर परेशान किया जा रहा है।जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस विष्णुकान्त के सुपरविजन में एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार मीणा मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये दलाल अशोक कुमार बैरवा पुत्र श्री सोहन लाल बैरवा निवासी हिरनोटी, तहसील व थाना रैणी जिला अलवर (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 1 लाख रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमीचंद वर्मा पुत्र चेतराम जाटव निवासी ग्राम रोणपुर पोस्ट बुटियाना, तहसील गोविन्दगढ़, जिला अलवर हाल कनिष्ठ अभियंता, निर्माण शाखा, नगर विकास न्यास (यू.आई.टी.) अलवर को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
कनिष्ठ अभियंता, दलाल, प्राइवेट व्यक्ति 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय