नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 24वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी ने टि्वटर पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

इधर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सभा का आयोजन किया गया. जयपुर में इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेताओं ने शिरकत की.

अंबाला में राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी. कैंटके बीपीएस प्लेनिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

गौरतलब है कि राजीव गांधी की 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनाव रैली में हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की महिला आत्मघाती हमलावर ने की थी. वे 31 अक्टूबर, 1984 से दो दिसंबर, 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.