श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीसा पाथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। उन्हें चोटिल एडम मिल्ने की जगह टीम में शामिल किया गया है। चेन्नई के पहले मैच में मिल्ने को हैम्सट्रिंग की चोट लगी थी। इसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए महीसा पाथिराना श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज हैं। 19 साल के पाथिराना 2020 और 2022 में श्रीलंका की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत पर चेन्नई की टीम में शामिल किया गया है। पाथिराना तेज गेंदबाज होने के साथ ही उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। अपने युवा करियर में उन्होंने बल्ले के साथ भी प्रभावित किया है। हालांकि, वाइड गेंद में लगाम लगाना उनके लिए चुनौती होगी। अंडर 19 एशिया कप में उन्होंने श्रीलंका के लिए शानदार खेल दिखाया था, लेकिन वाइड गेंद पर लगाम नहीं लगा पाए थे।