मुंबई। बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ने एक आइटम नंबर को ठुकरा दिया है। उन्हें हाल ही में पंजाबी फिल्म में आइटम सॉन्ग का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठेंगा दिखा दिया।

आपको बता दें कि जब से जैकलीन फर्नांडिज ने फिल्म किक में काम किया तब से उनके भाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं। श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन पर फिल्माया गया फिल्म रॉय का एक पंजाबी गाना ‘चिट्टिया कलाइयां’ काफी हिट हुआ था।

शायद इसी कारण से एक पंजाबी फिल्म निर्माता ने जैकलीन से संपर्क किया और उनके सामने एक स्पेशल आइटम नंबर की फरमाइश रखी, लेकिन जैकलिन ने इस गाने को करने से इनकार कर दिया।

निर्माता का मानना था कि जैकलिन की परफॉर्मेस उनकी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होती क्योंकि उनकी फिल्म में सारे नये कलाकार नजर आने वाले हैं। जैकलीन ने इस गाने का प्रस्ताव इसलिए ठुकराया क्योंकि निर्माता इस गाने को कनाडा में शूट करना चाहते हैं और इसके लिए जैकलीन के पास जरा भी समय नहीं है।