रायपुर | छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला फूटा है। पुलिस को चकमा देने एशियन पेंट के डिब्बो के बीच छिपाकर आंध्र प्रदेश से राजस्थान गांजा ले जा रहे दो आरोपियों को धमतरी की पुलिस ने दबोचा है। तस्करों से 10 क्विंटल 50 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 11 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस को चकमा देने तस्करों ने नया तरीका अपनाया था फिर भी हत्थे चढ़ गए। धमतरी जिले के इतिहास में यह अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि बोराई थाना के पास टीआई युगलकिशोर नाग की टीम द्वारा बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की रही थी।
एशियन पेंट के डिब्बो के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गांजा 2 तस्कर गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय