जयपुर । राज्य सरकार द्वारा सामाजिक पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे विशेष योग्यजनों के परिवारों को बीपीएल के समकक्ष माना जाने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं में संबंधित विभागों द्वारा ऐसे परिवारों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा दिव्यांगजनों को समुचित सुविधाओं का लाभ दिलवाने के लिए राज्य में दिव्यांगजनों को बीपीएल श्रेणी में सम्मिलित करते हुए बीपीएल के समान सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया गया था।
चिकित्सा सचिव ने ली विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
जयपुर (ईएमएस)। चिकित्सा सचिव डॉ पृथ्वी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सचिव की पदभार संभालने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ यह पहली बैठक थी। स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में सचिव ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना,शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, सामान्य टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, लक्ष्य जैसे कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सचिव ने कहा कि राज्य सरकार के लिए चिकित्सा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के बेहतर क्रियान्वयन और राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में चल रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी तो स्वत ही प्रदेश निरोगी व संपन्न बना रहेगा।
बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय