बर्लिन : मर्सिडीज ने बुधवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन के साथ अनुबंध को और तीन साल बढ़ाने की घोषणा की. इससे पहले जर्मन फार्मुला वन टीम के साथ हैमिल्टन के भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि हैमिल्टन 2016 में फेरारी के साथ जुड़ेंगे. हेमिल्टन का अनुबंध इस सीजन के अंत में खत्म होने वाला था लेकिन अनुबंध बढ़ने के बाद वह 2018 तक मर्सिडीज के साथ जुड़े रहेंगे. बताया जा रहा है कि हैमिल्टन का नया अनुबंध 27 मिलियन यूरो (वार्षिक) होगा.