लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए मंगलवार का दिन बेहद खराब रहा। पहले उनकी टीम आरसीबी के खिलाफ मैच हार गई। इसके बाद उन पर जर्माना भी लगाया गया है। आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के चलते लोकेश राहुल और उनके साथी मार्कस स्टोइनिस पर कार्रवाई हुई है। राहुल पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, जबकि स्टोइनिस को फटाकर लगाकर छोड़ दिया गया। दोनों खिलाड़ियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों खिलाड़ियों ने क्या गलती की थी। स्टोइनिस मैच के दौरान अंपायर के साथ बहस करते दिखे थे। आरसीबी के गेंदबाज जोस हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे और स्टोइनिस क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने अंपायर के साथ बहस की थी। संभवतः इसी वजह से उनको फटकार लगाई गई है। आईपीएल की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों खिलाड़ियों लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।आईपीएल आचार संहित के उल्लंघन के मामले में लेवल एक के अपराध में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है और खिलाड़ी इसे स्वीकार करने के लिए बाध्य होते हैं।
बैंगलोर के खिलाफ मैच हारने के बाद राहुल पर लगा जुर्माना
आपके विचार
पाठको की राय