झारखण्ड | रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व उपद्रव मामले में 19 बाल बंदियों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब इसकी जांच के उन बंदियो पर प्रोडक्शन वारंट लगेगा। जेल के अंदर रहते हुए मारपीट करने का एक और मुकदमा चलेगा। बाल सुधार गृह के वरीय गृहपति की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते सोमवार की शाम पांच बजे रांची और खूंटी के बाल बंदियों के गुटों आपस में उलझ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों गुट के बाल बंदियों की ओर से लाठी डंडे भी चले। कुर्सियों फेंककर भी हमला किया गया। इस घटना में तीन बाल बंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों बाल बंदियों को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया है।