बिलासपुर । राज्यपाल अनुसुइया उइके बुधवार को दो दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर पहुंच रही हैं। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल उइके सुबह 08:40 बजे राजभवन रायपुर से सड़क मार्ग से होकर बिलासपुर के लिए रवाना होंगी। सुबह 10:50 से दोपहर दो बजे तक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। दोपहर दो से 02:55 तक का समय एसईसीएल गेस्ट हाउस में आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात दोपहर तीन बजे राजेंद्र नगर चौक स्थित कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम 06:45 बजे छत्तीसगढ़ी लोक महोत्सव में शामिल होने करगी रोड कोटा स्थित सीवी रमन विश्वविद्यालय पहुचेंगी। राज्यपाल उइके 21 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे बहतराई स्थित बीआर यादव इंडोर स्टेडियम में अटलविहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। दोपहर दो से तीन बजे तक का समय एसईसीएल के गेस्ट हाउस में आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात वे सड़क मार्ग से राजभवन रायपुर के लिए रवाना होंगी।
राज्यपाल अनुसुइया उइके गुरु घासीदास केंद्रीय विवि के दीक्षा समारोह में होंगी शामिल
आपके विचार
पाठको की राय