आईपीएल के 30वें मैच में क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चौके-छक्के के साथ-साथ शतक-अर्धशतक और हैट्रिक विकेट भी देखने को मिले। राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला। इसमें संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान ने सात रन से जीत हासिल की। यह रॉयल्स की सीजन की चौथी जीत है और वह अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता की टीम लगातार तीसरी हार के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली तो वहीं युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट झटके।राजस्थान रॉयल्स के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहली ही गेंद पर सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया। नरेन ओपनिंग के लिए भेजे गए थे लेकिन हेटमायर की थ्रो पर रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच ने इसके बाद मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और 107 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस दौरान फिंच ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 28 गेंदों में 58 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर करुण नायर को कैच दे बैठे और पवेलियन लौटे।
आईपीएल के 30वें मैच में राजस्थान ने कोलकाता को सात रन से हराया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय