जयपुर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें विभिन्न अवसरों पर मिले स्मृति चिह्नों एवं उपहारों की ऑनलाइन नीलामी के लिए तैयार की गई वेबसाइट की सोमवार को शुरुआत की। इस वेबसाइट पर स्मृति चिन्ह की न्यूनतम दर प्रदर्शित की गई है। आगामी 25 अप्रैल को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। इसके बाद तीन मई को स्मृति चिह्नों एवं उपहारों की ऑफलाइन नीलामी भी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'संकट की घड़ी में पीड़ित का हाथ थामने की इस गौरवशाली परंपरा पर आगे बढ़ते हुए मैंने स्मृति चिह्नों को ऑनलाइन माध्यम से नीलाम करने की यह पहल की है।' उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग जरूरतमंद एवं गरीब के रोगियों के उपचार के लिए किया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के भीतर निरोगी राजस्थान के नाम से अलग से कोष बनाया जाएगा।