राजस्थान का छठा मैच कोलकाता की टीम के साथ है। दोनों टीमों ने इस सीजन की शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में दोनों की लय खराब हुई है। अब देखना होगा कि यह मैच जीतकर कौन सी टीम अंक तालिका में टॉप चार में पहुंचती है।
इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक राजस्थान जीत की पटरी से उतर चुकी है। पिछले तीन में से दो मैचों में संजू सैमसन की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब छठे मैच में यह टीम कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर अंक तालिका में शुरुआत चार टीमों में शामिल होना चाहेगी। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाती की कोशिश भी चौथी जीत हासिल कर अंक तालिका में टॉप चार टीमों में जगह बनाने की होगी।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच हुए हैं। इनमें से 13 मैच कोलकाता और 11 मैच राजस्थान के नाम रहे हैं। वहीं एक मैच बनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों में चार बार कोलकाता ने बाजी मारी है, जबकि आखिरी मैच में राजस्थान ने कोलकाता को छह विकेट से हराया था।