नोएडा। फर्जी वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 नेपाली पासपोर्ट, 15 फर्जी वीजा, एक भारतीय पासपोर्ट, पेनड्राइव, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस को खबर मिली थी कि मुकेश कुमार अपने साथी पीयूष पांडे के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहा है। आरोप था कि मुकेश लोगों को फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहा है। पीयूष पांडे प्रयागराज का रहने वाला है, जबकि आरोपी मुकेश कुमार दिल्ली का रहने वाला है।
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से फर्जी वीजा और पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को ठगा है। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने ज्यादातर नेपाली नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। पुलिस इन आरोपियों के बाकी साथियों की तलाश कर रही है। इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
फर्जी वीजा से विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय