रायबरेली। आजम खान के समर्थकों के बाद शायर मुन्नवर राणा के भाई राफे राना ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आजम खान की जगह मुलायम सिंह जेल में होते तो क्या अखिलेश यादव ऐसे ही चुप बैठे रहते। उन्होंने मुलायम सिंह की राजनीति को सही ठहराते हुए अखिलेश यादव पर मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किये जाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि 2022 चुनाव में 99 प्रतिशत मुसलमानों ने उन्हें वोट दिया और उनकी 95 फीसद सीटें मुस्लिम वोटों की बदौलत आई, लेकिन वह वोट बैंक की खातिर मुसलमानों से दूरी बनाए रहे।
अंत में उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है, अखिलेश यादव संभल जाएं वरना उनका हाल भी बसपा अध्यक्ष मायावती जैसा ही होगा। इतना ही नहीं राफे राना सीएम योगी के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद आजम खान को जेल से बाहर नहीं देखना चाहते वाले बयान पर सहमति जताई। वहीं यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से अखिलेश की चाचा शिवपाल से भी दुरियां बढ़ गई हैं। साथ ही आजम खान के समर्थकों ने भी अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आजम के करीबी राफे राना ने खोला अखिलेश के खिलाफ मोर्चा
आपके विचार
पाठको की राय