अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वे गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर और दाहोद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे| पीएम मोदी के आगमन के चलते उनके सभी कार्यक्रम स्थलों पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है| साथ ही इन क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है| पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न रहे इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है| जामनगर में प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे के दौरान गांधीनगर में कंट्रोल रूम का दौरा करेंगे| जामनगर में सेन्टर फोर ट्रेडिशनल की आधारशिला रखेंगे| बनासकांठा में बनास डेयरी के नए भवन का उदघाटन कर महिला पशुपालकों को संबोधित करेंगे| दाहोद में पीएम मोदी का एक कार्यक्रम है, जिसे लेकर आसपास के इलाकों में पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दिया है| साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से भी जांच की जा रही है| पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है| खासकर सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद किया जा रहा है|
पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर उनके कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आपके विचार
पाठको की राय