वाशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तरीय द्विपक्षीय बातचीत के रद्द होने को अमेरिका ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। भारत और पाक के विदेश सचिवों के बीच 25 अगस्त को वार्ता होनी थी, लेकिन पाक उच्चायुक्त और कश्मीरी अलगाववादियों के बीच हुई मुलाकात के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस वार्ता को रद्द कर दिया।
अमेरिकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेरी हाफ ने कहा कि भारत के द्वारा वार्ता को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अमेरिका दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए हमेशा समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत जरूरी है।
दोनों देशों के बीच दो साल बाद होने वाली इस वार्ता में भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह और पाकिस्तानी विदेश सचिव एजाज चौधरी शामिल होने वाले थे। हाफ ने कहा कि यह जानना सबसे जरूरी है कि आखिर दोनों देशों ने इस वार्ता को रद्द क्यों किया? जब हॉफ से पूछा गया कि पाक उच्चायुक्त और कश्मीरी अलगाववादियों के बीच हुई वार्ता पर अमेरिका का क्या रुख है, तो उन्होंने कहा, 'मुझे अभी इस सवाल का जवाब नहीं पता।'
भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता का रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण: अमेरिका
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय