जयपुर । राजस्थान में भी राज्यसभ के चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सचिवालय से सभी विधायकों की सूची और उनके घर के पते की जानकारी मांगी है जो भेज दी गई दी गई है। जल्द ही निर्वाचन अधिकारियों की घोषणा की जायेगी राजस्थान समेत करीब आधा दर्जन राज्यों में जून महीने में राज्यसभा के चुनाव कराए जायेंगे। राजस्थान में चार सीटों के लिए चुनाव होंगे। राजस्थान में ओमप्रकाश माथुर, के जे अल्फोस, राजकुमार वर्मा और हर्ष वर्धनसिंह डूंरगपुर का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा हो रहा है। ये चारो भाजपा से निर्वाचित हुए थे। राजस्थान से राज्यसभा सदस्यों की संख्या दस है इनमें से अभी भाजपा के सात और कांग्रेस के तीन सदस्य है चुनाव के बाद इस आंकडे में काफी उलटफेर होगा। कांग्रेस की तीन सीटों पर जीत लगभग पक्की है तो उसके सदस्यों की संख्या बढकर छही हो जायेगी जबकि भाजपा सदस्यों की संख्या घटकर चार रह जाएगी। वहीं महावीर प्रसार दशर्मा सचिव राजस्थान विधानसभा का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनावों के लिए विधायकों की सूची मांगने के साथ दिशा निर्देश भी दिए है चुनास कक्ष बनाने के निर्देश मिल गए है।
राज्य में राज्यसभा चुनाव की तैयारियां तेज
आपके विचार
पाठको की राय