नई दिल्ली । “भाजपा ने जिस तरह से अरविंद केजरीवाल जी के घर हमला करने वाले गुंडों को अपने दफ्तर में बुलवाकर उन्हें अपने वरिष्ठ नेताओं द्वारा हीरो की तरह सम्मानित करवाया ये भाजपा के चरित्र को उजागर करता है कि वो लुच्चों-लफंगों, गुंडों, बलात्कारियों की पार्टी है।” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के चरित्र का पर्दाफाश करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि भाजपा आज पूरे देश में ये संदेश दे रही है कि यदि आप सड़क पर लफंगई करते है, लुच्चे-बदमाश है, महिलाओं को छेड़ते है बलात्कार करते है तो आपका भाजपा में स्वागत है। भाजपा गुंडई-लफंगई करने वालों का न सिर्फ संरक्षण करती है बल्कि अपने दफ्तर में बुलाकर उनका किसी हीरो की तरह सम्मान भी करती है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका में कोई गुंडागर्दी करता है तो वो जेल जाता है भारत में वो उस पार्टी में जाता है। यूरोप में अगर कोई लडकी छेड़ता है तो जेल जाता है लेकिन भारत में भाजपा में जाता है। भाजपा कभी अच्छे स्कूल नहीं बनायेंगे क्योंकि इन्हें अपनी राजनीति के लिए लाखों अनपढ़ गुंडे,लफंगे और बेरोजगार चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विश्वगुरु बनना है तो गुंडागर्दी, लफंगई करने वाली पार्टियों का बहिष्कार करना होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शरीफ़, ईमानदार, देशभक्तों, पढ़े लिखों की पार्टी है। “आप” का साथ दीजिए। हमें अपने बच्चों और नौजवानों को अच्छी शिक्षा और अच्छे रोज़गार देकर पश्चिमी देशों से कम्पटीशन के लिए तैयार करना है
श्री सिसोदिया ने कहा कि कल जिस तरह से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल जी के घर पर हमला करने वालों को सम्मानित किया उससे साफ़ है कि भाजपा के नायक हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी, देशभक्त शहीद व पढ़े-लिखे लोग नहीं बल्कि लोगों पर हमला करने वाले लुच्चे व बदमाश है। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब भाजपा अपने इस चरित्र को उजागर कर रही है।
*लुच्चे-बदमाशों, बलात्कारियों की पार्टी भाजपा का चरित्र उजागर करते कुछ घटनाक्रम*
1. दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमला
2. उपमुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के 150-200 गुंडों द्वारा उस वक्त हमला जब उनके घर उपमुख्यमंत्री की पत्नी व बेटा अकेले थे। भाजपा के गुंडों द्वारा मुख्य व पिछला दरवाजा तोडा गया।
3. भाजपा के सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्त्व में भाजपा के 200 से अधिक गुंडों ने जल-बोर्ड के यूजीआर में तोड़फोड़, यूजीआर एक प्रोटेक्टेड व सेंसेटिव जगह होती है जहाँ से लोगों के लिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाती है। भाजपा ने इस हमले को भी सही ठहराया।
4. जल-बोर्ड मुख्यालय झंडेवालान पर भाजपा के नेताओं व भाजपा के गुंडों द्वारा हमला, दफ्तर में तोड़फोड़, स्टाफ व महिलाओं के साथ बदतमीजी।
*केवल दिल्ली नहीं देशभर में गुंडों-लफंगों-बदमाशों की पार्टी के रूप में प्रसिद्ध भाजपा व उसके नेताओं के काले कारनामे*
श्री सिसोदिया ने भाजपा के नेताओं के काले कारनामो का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए बताया कि:-
1. उन्नाव रेप केस जहाँ भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 17 साल की नाबालिग लडकी के साथ रेप व उसके पिता की हत्या करने की मुकदमा
2. गुजरात के कच्छ जिले में भाजपा के 4 स्थानीय नेताओं ने महिलाओं को जबरदस्ती वैश्यावृति में धकेला साथ ही 24 साल की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार में नामजद
3. भाजपा के जाने-माने नेता साक्षी महाराज हत्या,डकैती, लूटपाट, धोखाधडी के साथ-साथ कैबिनेट मिनिस्टर ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्या का आरोप
4. चिन्मयानन्द- जाने माने भाजपा नेता व सांसद व पूर्व मंत्री पर अपने चलाये जा रहे कॉलेज में पढ़ने वाली लडकियों को सेक्स रैकेट में धकेलने का आरोप जिसपर केस चल रहा है।
5. हरक सिंह रावत-भाजपा के चरित्र को दिखाता एक और चेहरा जिसपर 32 साल की महिला से रेप करने का आरोप व महिला प्रताड़ना के खिलाफ एफआईआर
6. छतर सिंह दरबार- मध्यप्रदेश से भाजपा के सांसद जिनपर 10 व 12 साल के दो बच्चों के अपहरण का मामला
7. बाबूस- भाजपा के नेता जिनपर नाबालिग लड़की को खरीदने व उसका बलात्कार करने का आरोप, गोवा की राजस्व मंत्री उनकी पत्नी पर पुलिस स्टेशन पर हमला करने का आरोप
8. केंद्र की भाजपा सरकार के कैबिनेट में 4 मंत्री ऐसे जिनपर हत्या के प्रयास के मुक़दमे
9. विजय जौली- त्रिपुरा भाजपा के इंचार्ज यौन-प्रताड़ना के केस में बुक
10. जेठा भाई अहीर- गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पर अपहरण व रेप का मामला
श्री सिसोदिया ने कहा कि ये सभी बातें पुष्टि करती है कि भाजपा बलात्कारियों, गुंडों, लोगों पर हमला करने वाले बदमाशों, लड़कियों को छेड़ने वाले लफंगों को ही अपना नेता बनाती है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा कि एक ऐसी पार्टी के रूप में पहचान जिसकें लोग घरों में घुसकर जनता को मारते है, सड़क पर लफंगई करते है, हत्या करते है बलात्कार करते है, सरेआम लोगों को जीप से कुचलवाते है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि ये चीजे भाजपा के चरित्र को उजागर करती है। भाजपा कभी भी स्कूल-कॉलेज बनबाने की बात नहीं करती क्योंकि इन्हें अनपढ़-गुंडे लफंगों की जरुरत है और इसी के लिए भाजपा देश में बड़ी संख्या में युवाओं को बेरोजगार रखना चाहती है ताकि उसके पास गुंडई करने के लिए लोग हो। उन्होंने कहा कि देश के पास आज आम आदमी पार्टी के रूप में पढ़े-लिखे ईमानदार व देशभक्त लोगों की पार्टी विकल्प के रूप में है। जो स्कूल-कॉलेज बनाकर आप के बच्चों को रोजगार दे सकती है। इसलिए अब देश में लोगों को तय करना चाहिए कि हमें देश को पाकिस्तान-श्रीलंका के रास्ते पर लेकर जाना है या फिर यूरोप-जापान से भी आगे लेकर जाना है। लोगों को गुंडों का संरक्षण व सम्मान करने वाली पार्टी को गद्दार का तमगा देना चाहिए। अब वक्त है कि देश में पढ़ाई-लिखाई की बात हो, विज्ञान की बात हो, रोजगार की बात हो और लोग गुंडई-बदमाशी की राजनीति करने वालों का बहिष्कार करें।
गुंडई-लफंगई करने वाले लोगों को न केवल भाजपा देती है संरक्षण बल्कि अपने दफ्तर बुलाकर हीरो की तरह सम्मानित भी करती है : मनीष सिसोदिया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय