झारखण्ड । मानगो खडिया बस्ती में चोरी करने वाले की हिम्मत देखिए। दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़ डाला और सामान लादकर ठेला पर ले गए। अंत में बाइक पर बैट्री चुराकर ले जाने के दौरान एक युवक को लोगों ने दबोच लिया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला अनिल कुमार झा के घर की है। सूचना पर भाजपा नेता विकास ङ्क्षसह समेत अन्य पहुंचे। मानगो के उलीडीह थाना की पुलिस को मामले से अवगत कराया। घटना शनिवार दोपहर की है। पकड़े गए चोर के पास से अनिल कुमार झा की एटीएम भी बरामद की गई है।
अनिल कुमार झा के साले ने बताया कि भांजी की शादी तय हुई है। इसलिए जीजा घर बंद कर 10 दिन पहले दरभंगा गए हुए है। घर का ताला टूटा होने की सूचना बस्ती के लोगों ने जीजा को दी इसके बाद जीजा ने मामले की जानकारी उसे दी। इसके बाद वे पहुंचे। लोगों से जानकारी मिली कि चोरी करने वाले तीन लोग थे। दो लोग ठेला लेकर और तीसरा बाइक से पहुंचे थे। घर की कुंडी तोड़कर घुस जाने के बाद चोरी करने वाले सारा सामान ले गए। अलमारी भी तोड़ दिया। बाक्स पलंग खोलकर भी सारा सामान ठेले पर ले गए। अंत में अनिल की बाइक को चुराने का प्रयास किया। बाइक को तो नहीं ले जा सके, लेकिन उससे बैट्री को निकाल लिया था। बैट्री को दो चोर बाइक पर लेकर जा रहे थे। इस बीच बस्ती के कुछ युवकों को आशंका हुई। दोनों को रोका। पूछताछ कि बंद घर से क्या लेकर आ रहे हो। इस बीच बाइक सवार वहां से भाग निकला। उसके पीछे बैठे सवार को युवकों को पकड़ लिया।