गाजियाबाद : गाजियाबाद के कवि नगर में डीयू में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन वो भी पुलिस स्टेशन से फरार हो गया है। जबकि दूसरा आरोपी पहले से ही पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। पुलिस का कहना है कि रेप के आरोप में ललित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। वो पुलिस स्टेशन से मौका पाकर फरार हो गया है। पुलिस केमुताबिक, छात्रा सोमवार को  एक प्रतियोगी परीक्षा  के नतीजों की जांच कर साइबर कैफे से घर लौट रही थी। तभी ललित और सचिन ने उसे अगवा कर लिया और राजापुर इलाके में स्थित अपने घर ले गए और छात्रा के साथ बलात्कार किया।पुलिस का कहना है कि छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय की बीकॉम की छात्रा है।

डीएसपी रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।