आईपीएल 2022 में खराब शुरुआत की बाद हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है। अपने पांचवें मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 175 रन बनाए थे और हैदराबाद ने 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यह कोलकाता की तीसरी हार थी, जबकि हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत थी। इस मैच में हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 68 रन बनाए। सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन भी यह मैच देखने पहुंची थीं और उनकी टीम ने शानदार जीत हासिल की। हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। इस सीजन की शुरुआत में हैदराबाद की टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद काव्या मारन के फैसले और खिलाड़ियों के चयन पर भी सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब यही टीम लय में लौट चुकी है और लगातार तीन मैच जीत चुकी है।
जूही चावला ने काव्या मारन को दी जीत की बधाई
आपके विचार
पाठको की राय