गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में बढ़ रहे धार्मिक मतांतरण पर चिंता जाहिर की है। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि तेजी से धार्मिक मतांतरण में हाशिए के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच उन्होंने साफ किया कि प्रदेश सरकार इस तरह के किसी भी कृत को अनुमति नहीं देगी।
गोवा के कुडने गांव में एक कार्यक्रम में सावंत ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोग धर्मांतरण को आगे बढ़ा रहे हैं। ये लोग समाज में विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे लोगों का फायदा उठा रहे हैं। धर्मांतरण को लेकर सख्त रुख एहतियात करते हुए सावंत ने कहा कि राज्य सरकार कहीं भी धर्मांतरण नहीं होने देगी। उन्होंने लोगों से धर्मांतरण को लेकर जागरुक रहने की अपील की है। सावंत ने कहा कि गोवा में पुर्तगाली शासन के दौरान देवताओं और संस्कृति को नष्ट कर दिया गया था। जिसे हमें एक बार फिर से जगाने की जरूरत है।