भोपाल : गर्मी में हमारे पास फैशन के कंधे से कंधा मिलाने के लिए इतनी वेराइटी होती है कि हम रोज अपने ड्रेसेस को लेकर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। बच्चे से लेकर किशोर तक और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई बदलते मौसम के अनुसार फैशनेबल कपडे पहनना पसंद करता है। बुजुर्ग जहां हल्के-फुल्के परिधान पसंद करते हैं, वहीं युवा बॉलीवुड और हॉलीवुड के फैशन को अपनाते हैं। आइए जानते है कि गर्मियों में आप कैसे अपने पुराने ड्रेसेस के साथ रोज नया एक्सपेरिमेंट करके खुद को स्टाइलिश व सबसे अलग दिखा सकती हैं।
श्रग और जैकेट – आजकल जैकेट और श्रग भी फैशन में हैं। यह स्मार्ट और एनर्जेटिक लुक देते हैं। फुल स्लीव श्रग जहां धूप में बांहों की सुंदरता नष्ट होने से बचाता है, वहीं पोशाक की खूबसूरती भी बढ़ाता है। डैनिम, कॉटन और हॉजरी में उपलब्ध डिफरैंट कलर्स के श्रग मार्केट में उपलब्ध हैं। कुर्तियां-अलग-अलग कलर्स और फैब्रिक में कुर्तियां मार्केट में उपलब्ध हैं। चूड़ीदार से लेकर डैनिम और स्कर्ट तक इन्हें किसी के भी ऊपर पहना जा सकता है। जार्जैट, प्लेन कॉटन या क्रेप फैब्रिक की सिंपल या फ्लोरल प्रिंटेड कुर्तियों के अलावा सीक्विंस वर्क, रिच मोटिफ, कलरफुल एम्ब्रायडरी, बीड्सवर्क और लेसेज आदि से सजी कुर्तियां भी युवतियों को भा रही हैं।
प्लाजो पैंट सूट- चिकनवर्क एवं चौड़ी लैस से सजे ये सूट काफी एलीगैंट लुक देते हैं। इनके साथ प्लेन टांगों के साथ लगी प्लाजो पैंट युवतियों में खासी लोकप्रिय है।
अनारकली सूट- फैशनजगत में कई सालों से राज कर रहे अनारकली सूट का क्रेज आज भी कायम है, पिंक, ग्रीन, रोज, मेजैंटा, स्काई ब्ल्यू इत्यादि इसमें लोकप्रिय कलर्स हैं।
टॉप- आप मोटी हों या पतली, हर किसी पर जंचने वाला बैलून टॉप पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में स्मार्ट है। यदि आपकी टमी बाहर है तो बैलून टॉप से उसे छिपा कर खुद को स्लिम और स्मार्ट दिखा सकती हैं
गर्मी के सीजन में कूल ड्रेसेस से मिलेगा स्टाइलिश लुक
आपके विचार
पाठको की राय