जयपुर । राज्य में आने वाला हर पर्यटक हमारा मेहमान है। पर्यटन विभाग का ध्येय है कि यहां आने वाला हर पर्यटक अच्छी यादें लेकर यहां से जाएं और दोबारा लौटकर आएं। पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन सहायता बल और पुलिस विभाग की ओर से पर्यटन स्थलों पर सख्ती बरतते हुए लपकों पर कार्रवाई कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है।
पर्यटन सहायता बल और पुलिस विभाग द्वारा आमेर क्षेत्र में लपकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें एक ही दिन में 14 लपकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से में से 5 को पर्यटन सहायता बल और 9 को आमेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, अजमेर में 6 और माउंट आबू में 2 लपकों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि देश-विदेश से जयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों को परेशान करने संबंधी खबरें प्राप्त होती हैं। जिनमें खरीददारी के लिए भ्रमित करने और ठगी संबंधी मामले शामिल हैं। इनसे प्रदेश की छवि को नुकसान होता है। इन लपकों पर नियंत्रण के लिए पर्यटन सहायता बल और स्थानीय पुलिस के सहयोग से इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। शेखावत ने बताया कि प्रदेश में जनवरी से अब तक कुल 106 लपकों को गिरफ्तार कर पांबद किया गया है। जिनमें जनवरी में 26, फरवरी में 34, मार्च में 22 और अप्रैल में 24 लपकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए विधेयक बनाया है। जिससे पर्यटकों से दुर्व्यवहार संबंधी मामले संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आ गये हैं। पुलिस द्वारा नए एक्ट के प्रावधानों को तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
आमेर क्षेत्र में 14 लपके गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय