ललितपुर। गांव में किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच आपसी विवाद उत्पन्न हो गया था जिसके चलते एक पक्ष के 4 लोगों ने मिलकर एक राय होकर विपक्षी को गांव में ही दबोच लिया और उसके साथ सरेआम जमकर गाली-गलौज कर मारपीट की उक्त घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचनोंदा कलां निवासी हन्नु पुत्र थोवन ने थाना बानपुर पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसका आपसी विवाद गांव के ही नंदू पुत्र नत्थू आदि से हो गया था, जिसके चलते नंदू ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर उसे उस समय गांव में ही दबोच लिया जब वह अपने निजी काम से जा रहा था। इसके बाद सभी दबंगों ने मिलकर एक राय होगा उसके साथ सरेआम जमकर गाली गलौज करते हुए काफी बेइज्जत किया। इतना ही नहीं जब उसने उक्त दबंगों की इस हरकत पर विरोध जताया तब सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट भी की। थाना बानपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ 323 504 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
एक राय होकर विपक्षी के साथ की मारपीट,हुआ मामला दर्ज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय