न्यूयॉर्क। हॉलिवुड अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एंबर हर्ड ने हाल ही जॉनी डेप पर बदसलूकी करने और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। इस मामले में जॉनी डेप ने एक्स वाइफ के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था, जिसका हाल ही कोर्ट में ट्रायल शुरू हुआ है। सुनवाई के दौरान एंबर हर्ड के वकील ने जॉनी डेप पर कई गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि जॉनी डेप और उनकी वाइफ एंबर हर्ड का 2016 में तलाक हो गया था। तलाक के वक्त इतनी किरकिरी नहीं हुई होगी, जितनी कि अब मानहानि केस के दौरान हो रही है। खबरों के मुताबिक, एंबर हर्ड ने तलाक के बाद जॉनी डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था।
एंबर ने 2018 में घरेलू हिंसा को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था और बताया था कि उन्होंने क्या-क्या झेला। हालांकि इसमें उन्होंने कहीं भी जॉनी डेप का नाम नहीं लिया था। लेकिन ऐक्टर ने एक्स-वाइफ एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया।
हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के बीच बढ़ा विवाद
आपके विचार
पाठको की राय