अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह हाल की बेमौसम बरसात और तूफान से प्रभावित हुए किसानों से मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दूबे ने कहा कि कांग्रेस सांसद 18 मई को लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह मौसम की दुष्वारियों से परेशान किसानों से मुलाकात के लिए विभिन्न गांवों की अपनी यात्रा शुरू करेंगे और फसल के नुकसान का जायजा लेंगे। अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता पार्टी के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ शाम में मुलाकात करेंगे और अगली सुबह वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं अन्य प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।
दूबे ने बताया कि 19 मई को गांधी दोपहर में संग्रामपुर ब्लाक के तहत कसारा गांव में सांसद निधि का इस्तेमाल करते हुए शुरू किए जाने वाले पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और बाद में अपने चुनाव क्षेत्र का गहन दौरा करेंगे। दूबे के अनुसार अपनी यात्रा के अंतिम दिन गांधी गौरी गंज में कलेक्टरेट में जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौर हो कि राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते तेलंगाना का दौरा किया और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों से मुलाकात की। राहुल ने सूखा प्रभावित गांवों में किसानों की समस्याओं को उजागर करने के लिए तेलंगाना में आदिलाबाद जिले के कोराटिकल गांव से 15 किलोमीटर पदयात्रा की। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा और राव को ‘मिनी-मोदी’ करार देते हुए दोनों पर किसानों से किए गए चुनावी वादों से पलटने का आरोप लगाया। राहुल ने किसानों से संपर्क साधने के लिए यहां पदयात्रा की।