राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग IPL 2022 में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान की हार के बाद लोग रियान को ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया पर उनके डांस को लेकर भी चर्चा चल रही है।
गुजरात ने राजस्थान को IPL 2022 के 24वें मुकाबले में 37 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी। इस दौरान रियान ने 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 16 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए। वे टीम को जीत नहीं दिला सके। इस वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। रियान को उनके बिहू डांस को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है।