बिहार के नवादा जिला स्थित बाल सुधार गृह में बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। इधर, बाल कैदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। बच्चे के शव को छोड़कर अधिकारी मौके पर से फरार हो गए हैं। साथ ही वे घटना के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मृत बच्चे की गर्दन पर रस्सी का दाग है पुलिस ने उक्त बच्चे को दो दिनों पहले हिसुआ थाना क्षेत्र के विश्व शांति चौक के पास से बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था। वो गया जिला के एक गांव के रहने वाला था। बीते दिनों उसे स्थानीय लोगों ने हिसुआ शांति चौक पर चोरी के आरोप में दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं, 13 अप्रैल को हिसुआ थाना द्वारा बच्चे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन बालक की मौत, हत्या या आत्महत्या हुई है, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक बच्चे के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे। अधिकारियों का कहना है कि बाल कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
बिहार के बाल सुधार गृह में बच्चे की मौत, गर्दन पर है रस्सी के निशान
आपके विचार
पाठको की राय