मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनो कड़ी मेहनत कर रहे है अपनी आने वाली फिल्म सुपरहीरो का किरदार निभाने के लिये। बाॅलीवुड के जानेमाने निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस फिल्म में रणगीर कपूर के साथ-साथ आलिया भट्ट को भीलिया है।

इस मूवी के लिए रणबीर अपने किरदार में जमने के लिए अपनी बॉडी पर अच्छी खासी मेहनत कर रहे हैं। कहा जाता है कि रणबीर ने इसके लिए खास ट्रेनर को अपोइंट किया है। यह वही जाने माने ट्रेनर हैं, जिन्होंने बॉन्ड सीरीज की फिल्मों कसीनो रॉयल और स्काईफॉल के लिए डेनियल क्रेग को  ट्रेनिग दी थी।

अयान की स्क्रिप्ट के मुताबिक उन्हें रणबीर ऐसे अंदाज में चाहिए कि वह मोटे भी नहीं लगें और उनकी मसल्स भी हों। ट्रेनर एंथनी ने इसके लिए रणबीर को स्पेशल डाइट पर रखा है, जिससे उनकी मसल्स तो बेहतर होंगी ही और वह मोटे भी नहीं लगेंगे।