कोटा। कोटा में कुछ बदमाशों ने ताश खेलने के दौरान हुये मामूली झगड़े के बाद एक युवक की उसके घर में घुसकर हत्या कर डाली। बदमाशों ने युवक को उसके ही घर में चाकुओं से बुरी तरह से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। हमले दो-तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार वारदात शैक्षणिक नगरी कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके के भोई मोहल्ले में देर रात को हुई। हत्या का शिकार हुआ युवक राकेश बंजारा मजदूरी किया करता था।
राकेश को बचाने के लिये बीच बचाव करने आये तीन-चार अन्य लोग भी घायल हो गये। हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। राकेश के घर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को वहां से उठवाकर एबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वारदात से राकेश के घर में कोहराम मच गया। हालांकि हत्या की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा ताश खेलने के दौरान मामूली बात को लेकर देर रात को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बदमाशों ने देर रात राकेश के घर में घुसकर उसे मौत की नींद सुला दिया। गुमानपुरा थाना पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
ताश खेलने के दौरान झगड़ा, बदमाशों ने घर में घुसकर की युवक की हत्या
आपके विचार
पाठको की राय