गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को IPL 2022 के 24वें मैच में 37 रनों से हरा दिया। गुजरात की इस जीत में हार्दिक पांड्या की 87 रनों की पारी अहम रही। जबकि राजस्थान के लिए जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा। बटलर ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। बटलर ने इस अर्धशतक की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए बटलर ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए। बटलर ने इस अर्धशतक की मदद से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे IPL मैच के पावर प्ले में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। बटलर 2 बार ऐसा कर चुके हैं। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं। वॉर्नर ने पावर प्ले में 6 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।