आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर पहुंच गई है। आईपीएल में गुरुवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात ने यह शीर्ष स्थान हासिल किया है। इससे पहले राजस्थान ही टॉप पर काबिज थी। अब गुजरात के 5 मैचों में 4 जीत के साथ कुल 8 अंक है, जबकि दूसरे से लेकर छठे स्थान तक की टीमों के खाते में 6-6 अंक हैं। हालांकि पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों ने कब्जा बरकरार रखा है। RR के युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर बरकरार हैं।
IPLप्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस
आपके विचार
पाठको की राय