रायपुर में फर्जी तरीके से संचालित साईंनाथ पैरामेडिकल कालेज के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि छात्रों से मिली शिकायत के बाद कालेज संचालक नरेंद्र पांडेय से पूछताछ की जा रही है।कालेज मध्यप्रदेश से मान्यता प्राप्त है। छात्रों को वहां दाखिला दिया गया है। यहां पर सुविधा के अनुसार पढ़ाया जा रहा है। कोविड की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी। मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। सोमवार को आनलाइन या आफलाइन परीक्षा के संबंध में फैसला आना है।
कालेज से संबंधित सभी दस्तावेज मांगे गए हैं। छात्रों के प्रवेश, फीस समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामले में जानकारी लेने पर मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर के रजिस्ट्रार डा. प्रभात कुमार बुधोलिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ में संचालित किसी भी कालेज को पैरामेडिकल कोर्स के लिए हमने मान्यता नहीं दी है। मामले को लेकर गुरुवार को पैरामेडिकल कालेज में जमकर हंगामे के बाद छात्रों ने टिकरापारा थाना का घेराव किया। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय समन्वयक भावेश शुक्ला, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मृगेंद्र द्विवेदी, शुभम दुबे, शुभम पांडेय, लक्की तिवारी समेत अन्य छात्रों ने पुलिस से कहा कि साईंनाथ पैरामेडिकल कालेज बिना मान्यता के फर्जी तरीके से चल रहा है। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।