छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में कलेक्टर कार्यालय का फर्जी चेक लगाकर बैंक से 1 करोड़ 29 लाख रुपये निकालने के बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। 3 लोगों के नाम से 21 फर्जी चेक स्टेट बैंक में लगाकर 23 दिन के भीतर राशि आहरण किया गया है। बैंक प्रबंधन ने इसकी सूचना कलेक्टर कार्यालय को दी, तब मामले का खुलासा हुआ। जिन नंबरों वाले 21 चेकों से रुपये का आहरण किया गया है, वे कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षित हैं। ऐसे में चेक की क्लोनिंग या डुप्लीकेट चेक बनवाकर रुपये निकालने का अंदेशा है।
कोरिया जिले के संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने चरचा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि कोरिया कलेक्टर कार्यालय के नाजरात शाखा का खाता स्टेट बैंक बैकुंठपुर में संचालित है। 13 अप्रैल को बैंक के ब्रांच मैनेजर द्वारा बताया गया कि 22 मार्च 2022 से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक कलेक्टर कार्यालय को जारी चेक बुक में से चेक क्रमांक 187913 से 187934 तक कुल 21 चेकों द्वारा राशि समान नाम के व्यक्ति/फर्म दीवान सिंह पारते, अक्षर पविलियन सीएचएसएल व अतीश सुभाष गायकवाड़ के खातों में क्लीयरिंग हुई है। कुल 1 करोड़ 29 लाख 788 रुपये का आहरण तीनों के नाम से किया गया है, जो संदिग्ध है।संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार की रिपोर्ट पर चरचा पुलिस ने फर्जी चेक के माध्यम से 1 करोड़ 29 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस उन खाता धारकों का पता लगा रही है, जिनके खाते में राशि क्लीयिरंग हुई है।