नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में गर्म पानी में गिरने से गंभीर रूप से झुलसी चार वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्ची खेलते हुए रसोईघर में पहुंच गई थी। पुलिस ने बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सूरजपुर क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव की चार वर्षीय बच्ची जनवरी माह में अपनी नानी के घर सेक्टर-31 स्थित निठारी गांव आई थी। बच्ची 29 मार्च को घर पर खेल रही थी। घर में रसोई गैस पर परिजनों ने गर्म पानी रखा था। बच्ची खेलते हुए गैस के चूल्हे के पास पहुंच गई। उसने चूल्हे पर रखे पानी से भरे बर्तन को पकड़ लिया। इससे उबलता हुआ पानी बच्ची के ऊपर गिर गया था। वह गर्म पानी गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई थी। परिजनों ने बच्ची को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्ची का अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा था। मंगलवार रात को बच्ची की हालत बिगड़ गई। उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गई। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया।
गर्म पानी में गिरने से झुलसी चार साल की मासूम ने तोड़ा दम
आपके विचार
पाठको की राय